मुंबई से क्राइम की एक बड़ी खबर आ रही है। जहां शिवसेना (उद्धव गुट) के पूर्व नेता और पार्षद अभिषेक घोसालकर की गुरुवार को फेसबुक लाइव के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ये वारादात तब हुई जब अभिषेक घोसालकर फेसबुक पर लाइव थे,और हत्या की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई।
Shiv Sena (UBT) leader Abhishek Ghosalkar shot in a firing in Dahisar area of Mumbai. He has been admitted to a hospital. Police present at the spot: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 8, 2024
मॉरिस नोरोन्हा नाम के शख्स ने अभिषेक घोसालकर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जो उस वक्त अभिषेक के साथ फेसबुक लाइव के दौरान मौजूद था। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि आरोपी ने हत्या के बाद खुब पर भी चार गोलियां चलाकर आत्महत्या कर ली। मुंबई के दहिसर इलाके में हुई इस वारदात ने हड़कंप मचा दिया है।
बेहद चौंकाने वाली वारदात!
फ़ेसबुक लाईव में शामिल करके शिवसेना नेता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट!मुंबई में शिवसेना(उद्धव ठाकरे) नेता अभिषेक घोसालकर की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपी की पहचान मौरिस नोरोन्हा के रूप में हुई है. वह मॉरिस भाई के नाम से जाना जाता… pic.twitter.com/pORP3sk5lv
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) February 8, 2024
शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर का पार्थिव शरीर बोरीवली स्थित उनके आवास पर लाया गया। अभिषेक के पिता विनोद घोसालकर, शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक भी रह चुके हैं। पुलिस ने बताया कि मॉरिस नोरोन्हा ने अभिषेक को किसी काम से अपने ऑफिस बुलाया था और दोनों फेसबुक पर लाइव जुड़े थे।
शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने मॉरिस के सिक्योरिटी गार्ड अमरेंद्र मिश्रा को भी हिरासत में लिया है, जिसकी बंदूक से गोलियां चली थीं।
शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कल अभिषेक घोसालकर की हत्या हुई और जिन्होंने (मॉरिस नोरोन्हा) इनकी हत्या की उन्होंने भी अपने आपको गोली मार ली। ये पूरी घटना बहुत गंभीर है और इस प्रकार से एक युवा नेता की मृत्यु होना ये दु:खद है लेकिन इस पर राजनीति करना भी दु:खद है….
इस प्रकार से गोलीबारी होना काफ़ी दुखद है…
आपसी बैर के कारन ये घटना हुई है। इससे कानून व्यवस्था के साथ जोड़कर और इसकी राजनिति करना सही नहीं।
इस घटना को देखते हुए राज्य सरकार से जो गन्स लाइसेंस इशू हुए है और अन्य की भी जांच होगी…#महाराष्ट्र #मुंबई #Maharashtra pic.twitter.com/UOZerfHVvm— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) February 9, 2024
2024 में मॉरिस और अभिषेक दोनों के साथ बैनर देखने को मिले और कई सालों से वे साथ में काम भी करते थे। किसी कारण से उन दोनों में दुश्मनी हुई जिसकी जांच चल रही है।…ये आपसी बैर के कारण ये घटना घटी।…राज्य सरकार ने लाइसेंस गन और बिना लाइसेंस के अगर कोई गन मिली है तो वो कहां से आई उसकी जांच के आदेश दिए हैं।”
अभिषेक घोसालकर की हत्या पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “जिस प्रकार से उनकी हत्या मुंबई में हुई वो बहुत ही गंभीर बात है। पूरे महाराष्ट्र में ‘गुंडा राज’ और ‘माफिया राज’ चल रहा है। शिंदे सरकार के आशीर्वाद से ये ‘माफिया राज’ चल रहा है… हम चुप नहीं बैठेंगे और अब आपकी ईडी, सीबीआई कहां है?.. इस ‘गुंडा राज’ के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं…”
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "जिस प्रकार से उनकी हत्या मुंबई में हुई वो बहुत ही गंभीर बात है। पूरे महाराष्ट्र में 'गुंडा राज' और 'माफिया राज' चल रहा है। शिंदे सरकार के आशीर्वाद से ये 'माफिया राज'… pic.twitter.com/OxT4jrKI7R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
शिवसेना (UBT) नेता अभिषेक घोसालकर पर हुए हमले पर शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “…महाराष्ट्र में इस समय अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है… आमदार हों या खासदार हों कोई सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है… क्या विपक्षी लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है?… मुख्यमंत्री से लेकर पूरी की पूरी NDA सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था बनाए रखने में असफल हो गई… और ये सरकार राम राज्य लाने का वादा करती है… ऐसी सरकार को हम पूरी तरह से उखाड़ फेकेंगे…”
शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या पर शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “लॉ एंज ऑर्डर की व्यवस्था चरमरा गई है, दिनदहाड़े गोलीबारी हो रही है….अभिषेक घोसालकर हमारी पार्टी के कद्दावर नेता थे उनके पिता भी शिवसेना में हमारे साथ हैं। जो हुआ है बहुत दुखःद है और दिख रहा है कि कैसे गुंडाराज के कारण इतनी बलि ली जा रही है। इस सरकार में किसी प्रकार की ना शर्म हे ना लज्जा है। आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि आपने आज मुंबई और राज्य में कानून व्यवस्था को चरमरा दिया है, ये शर्मनाक है।