देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए शनिवार को वोट डाले गए। सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गए थे। दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर कल वोट डाले जा रहे हैं।
इतना प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने रविवार को अपडेट आंकड़ा जारी किया। सातवें और अंतिम चरण का मतदान अब एक जून को होगा।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha polls Phase 6: दिल्ली की सभी सात सीटों सहित 58 लोकसभा सीटों के लिए मतदान कल, ये हैं तैयारियां
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘”हमारी अभी 303 सीटें हैं। 10% सीटें बढ़ती हैं तो 330 होती हैं, 15% बढ़ती हैं तो 345 सीटें होती हैं। हमारे 37 सहयोगी दल हैं, उनमें से आधों की भी 2-3 सीटें आई तो हम 400 सीटें आराम से पार करेंगे।’
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अपना वोट डालने के बाद कहा, “आज लोकतंत्र का महा पर्व हरियाणा की 10 की 10 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। मुझे अपने बूथ पर पहला वोट डालने का अवसर प्राप्त हुआ। इस महा पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। वोट जरूर डालें। मैं शाम तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में एक बार जाकर आऊंगा। चुनाव शांतिपूर्वक होना चाहिए।”
दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “आज लोकतंत्र का महापर्व है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान जरूर करें और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें’।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “लोकतंत्र का महापर्व है। हम सभी को इसकी मजबूती के लिए इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मैं सभी प्रदेश वासियों से अपील करता हूं कि मतदान करें।’
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भी दिल्ली में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, “हमने अभी वोट किया है…हम चाहते हैं कि भारी संख्या में आज मतदान हो क्योंकि यह देश के लिए एक बहुत बड़े निर्णय का समय है…”
राजौरी में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है। वीडियो मॉडल बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल, मतदान केंद्र-45 और 46 से है।
बिहार में दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है।
दिल्ली के चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल अपना वोट डालने एम.सी. प्राइमरी स्कूल चुनाव केंद्र पहुंचे। उन्होंने कहा, “उत्साह भी है, ऊर्जा भी है। हम चुनाव जीत रहे हैं। चांदनी चौक की सीट हम रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे।’
दिल्ली में पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया।
मतदान करने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, “मैं अभी वोट डालकर आई हूं। मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें..
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, “मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है… मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।
वहीं, देर रात पूर्वी मिदनापुर से एक हैरान करने वाली खबर आई। सूत्रों के अनुसार महिषादल में कल रात चुनावी रंजिश में टीएमसी कार्यकर्ता की मौत की खबर है। मृतक टीएमसी कार्यकर्ता का नाम एस.के मोइबुल बताया जा रहा है। टीएमसी ने आरोप लगाया है कि जब वो रात में घर लौट रहे थे तो भाजपा के कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना के बाद महिषादल थाने में पार्टी ने शिकायत दर्ज की जिसके बाद 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया।