लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं। आज से बस दस दिनों के बाद यानि 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। 7 चरणों में वोटिंग के बाद से 4 जून को परिणाम आएंगे और तय होगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी। वोटिंग से पहले सभी पार्टियों के प्रतिनिधी अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी शहडोल से सड़क मार्ग से उमरिया पहुंचे। वहां से गुजरते हुए राहुल गांधी ने रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते हुए देखा। राहुल गांधी उनके पास गए और एक टोकरी लेकर महुआ बीनने लगे। इस बीच उन्होंने महिलाओं से बातचीत भी की और महुआ भी चखा।
यह भी पढ़ें- Chaitra Navratri: चैत्र नवरात्रि पर खरमास का साया, भूलकर भी ना करें ये शुभ काम
इसके बाद राहुल गांधी उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में जीत का दावा किया है।
राहुल गांधी ही नहीं, भाजपा भी इसमें पीछे नहीं है। बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी भी वोटरों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कुछ दिन पहले राजीव प्रताप रूडी जनता के बीच गए और वहां चाउमीन बनाते हुए दिखे और फिर लोगों को खिलाया भी। जिसका वीडियो उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
कुछ दिन पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
जिसमें ओपी राजभर गेहूं के खेत में फसल काटते नजर आए थे। ओपी राजभर ने ना सिर्फ फसल काटी बल्कि किसानों से बातचीत भी की।
मध्य प्रदेश में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी चुनाव प्रचार में जोरों से लगे हैं। सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया आजकल जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच महाआर्यमन सिंधिया ने उनके प्रचार के लिए समोसे भी तले और भजन भी गाए।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे ने मंगलवार को मशीन से चारा काटा और लोगों की मदद की। बता दें कि जितेंद्र दोहरे इटावा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।
वहीं अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याक्षी भूपेंद्र यादव भी इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में उनका खेत में काम करना और फसल काटने का वीडियो वायरल हुआ था।
चुनाव प्रचार के लिए भूपेंद्र यादव मुंडावर पहुंचे और वहां तेज धूप में महिलाओं के साथ खेत में फसल काटने लगे। जिन्हें देखने के लिए वहां लोगों का जमावड़ा लग गया।