सनातन बोर्ड का रास्ता कुंभ से निकलेगा – कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने मीडिया से साझा की संतों के मन की बात.
पिछले कुछ समय से देश में सनातन बोर्ड बनाने की मांग उठ रही है जब से वक्फ बोर्ड की गतिविधियों में तेज़ी आई है. न केवल जनता में बल्कि देश के साधु संतों के बीच भी इस मांग को लेकर काफी व्यग्रता महसूस की जा रही है.
Devkinandan Thakur On Sanatan Board: हाल ही में कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस मांग को लेकर बड़ा खुलासा किया. मीडिया से बात करते हुए कथावाचक ने कहा कि महाकुम्भ से प्रशस्त होगा सनातन बोर्ड का धर्मपथ.
ये भी पढ़ें: Sambhal & Mahakumbh 2025: संभल को ‘नया तीर्थ’ बताया जूना अखाड़ा के स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने
देवकीनंदन ठाकुर ने न केवल महाकुम्भ में सनातन बोर्ड का मुद्दा फिर से उठाने की बात कही बल्कि उन्होंने तो तारीख की घोषणा भी कर दी जिससे स्पष्ट हो गया कि सनातन बोर्ड के लिए साधु संत लगातार बात कर रहे हैं और उन्होंने तय कर लिया है कि सनातन के सबसे बड़े पर्व महाकुम्भ पर वे इस विषय पर सर्वसम्मति प्राप्त कर लेंगे.
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने खुलासा किया कि वो तारीख होगी 27 जनवरी की जिस दिन प्रयागराज के महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन होगा और वहां सनातन बोर्ड के मुद्दे को फिर से उठाया जाएगा.
जिस तरह देश में वक्फ बोर्ड चल रहा है, सनातन बोर्ड भी चलेगा – कहा मशहूर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने. देश के साधु संतों का पक्ष सामने रखते हुए ठाकुर ने कहा कि सनातन के सबसे बड़े सम्मेलन में सनातन बोर्ड की अपनी मांग फिर दोहराई जायेगी.