Mahakumbh Magh Purnima Pavitra Snan Live: प्रयागराज महाकुंभ में पवित्र स्नान जारी है। 12 फरवरी यानी माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में संगम तट पर पर श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन महाकुंभ में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। ये भी कहा जाता है कि आज के दिन देवी-देवता भी संगम तट पर स्नान करने आते हैं।
बता दें कि, महाकुंभ का ये पांचवां प्रमुख स्नान है इसके बाद महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का अंतिम पवित्र स्नान होगा। माघ पूर्णिमा की सुबह-सुबह 74 लाख श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगाई।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ हादसे पर PM Modi की पहली प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने उठाई VIP कल्चर की बात
माघी पूर्णिमा के पवित्र स्नान पर लाइव अपडेट..
- नागा साधुओं के अखाड़ों ने सबसे पहले स्नान किया।
- अखाड़ों के बाद साधु-संतों ने डुबकी लगाई।
- अखाड़ों और साधु-संतों के बाद आम श्रद्धालुओं का स्नान जारी है।
- संगम तट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के ऊपर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए।