सुपरस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 19 जनवरी को गुपचुप शादी कर ली और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई। नीरज चोपड़ा ने अपने परिवार के बीच हिमानी मोर के साथ सात फेरे लिए और इन खूबसूरत लम्हों को फैंस के बीच शेयर किया।
नीरज ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after. नीरज..हिमानी’
यह भी पढ़ें- गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा बंधे शादी के बंधन में
वहीं, अब खबर आ रही है कि नीरज चोपड़ा की शादी के हिंट पांच महीने पहले ही मिल गए थे। दरअसल, पांच महीने पहले एक वेबसाइट पर नीरज और हिमानी की शादी की खबरें वायरल हुई थीं जिसमें एक यूजर ने लिखा था, हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा जल्द शादी करने वाले हैं। पांच महीने बाद, नीरज की शादी की तस्वीरों ने उस खबर को पुख्ता कर दिया है।
कौन हैं हिमानी मोर?
नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर एक पेशवर टेनिस खिलाड़ी हैं जो हरियाणा के सोनीपत से हैं। हिमानी ने लिटिल एंजेल्स स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की और राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।