भारतीय फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा की आनेवाली फिल्म “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” को लेकर एक तरफ जहां सावरकर के समर्थक में उत्साह है वहीं दूसरी तरफ उनके विरोधी द्वारा लगातार तथ्यों को खंगाल कर विवाद पैदा किया जा रहा है। मंगलवार को ही “स्वातंत्र्य वीर सावरकर” का ट्रेलर लॉन्च किया गया तब से यह फिल्म लोगों के जुबान पर आ गया है और टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है।
“स्वातंत्र्य वीर सावरकर” फिल्म को लेकर भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक सुभाष चंद्र बोस के परपोते, चंद्र कुमार बोस ने सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को रिलीज़ हुए ट्रेलर में एक जगह सुभाष चंद्र बोस का गेटअप धारण किये व्यक्ति से सावरकर कह रहे हैं कि जर्मनी और जापान के आधुनिक हथियार के साथ अंग्रेजों पर हमला कीजिये। ट्रेलर के इस सीन से यह समझा जा रहा है कि सावरकर जर्मनी-जापान के हथियारों के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अंग्रेजों पर हमला करने का सलाह दे रहे हैं।
https://twitter.com/Chandrakbose/status/1764994757707829514
उपरोक्त सीन को लेकर सुभाष चंद्र बोस के परपोते, चंद्र कुमार बोस ने ट्विटर X पर रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए कहा है कि ‘सावरकर’ पर फिल्म बनाने के लिए आपकी सराहना, लेकिन सच्चे व्यक्तित्व को सामने लाना महत्वपूर्ण है! कृपया ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस’ का नाम सावरकर के साथ जोड़ने से बचें। नेताजी एक समावेशी धर्मनिरपेक्ष नेता और देशभक्तों के देशभक्त थे।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर बनी रही फिल्म का पोस्टर जारी किया
इस फिल्म के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ट्रेलर का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा:-
अंग्रेज़ों ने उन्हें सबसे खतरनाक आदमी कहा!
भारतीय क्रांतिकारी उन्हें “वीर” के रूप में सम्मान देते थे!
फिर भी, वे गुमनाम, अनादरित, अज्ञात और अनसुना थे!
इस 22 मार्च को सिनेमाघरों में इतिहास फिर से लिखा जाएगा!
स्वातंत्र्य वीर सावरकर के महाकाव्य जीवन और भारतीय सशस्त्र क्रांति की अनकही गाथा के साक्षी बनें।
https://twitter.com/RandeepHooda/status/1764668381700256088