सीबीएसई ने 118 पदों के लिए भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने युवाओं को शानदार अवसर दिया है।
सीबीएसई ने किन पदों पर निकाली है भर्ती
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एकाउंटेंट, जूनियर एकाउंटेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ऑफिसर एवं विभिन्न विभागों के असिस्टेंट सेक्रेट्री के कुल 118 पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया है।
सीबीएसई भर्ती में फॉर्म भरने की तिथि कब से कब तक है
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) भर्ती के लिए फार्म भरने की तिथि 12 मार्च 2024 से शुरू होगी। वहीं फर्म भरने की आखिरी तिथि 11 अप्रैल 2024 है।
सीबीएसई ने किन पदों पर कितनी भर्ती निकाली है
सीबीएसई ने जिन पदों पर भर्ती निकाली है (CBSE Recruitment 2024) उसमें ग्रुप C में एकाउंटेंट के 07, जूनियर एकाउंटेंट के 20 पदों पर, ग्रुप B में जूनियर ट्रांसलेशन के 07 पदों, जूनियर इंजीनियर के 17 पदों एवं ग्रुप A में एकाउंट ऑफिसर के 03 पदों, असिस्टेंट सेक्रेट्री (ट्रेनिंग) के 22 पदों, असिस्टेंट सेक्रेट्री (स्किल एजुकेशन) के 08, असिस्टेंट सेक्रेट्री (एकेडेमिक्स) के 16 और असिस्टेंट सेक्रेट्री (ऐडमिनिस्ट्रेशन) के 18 पदों को शामिल किया गया है। इनमें सबसे अधिक 22 वेकेंसी असिस्टेंट सेक्रेट्री (ट्रेनिंग) की और 20 भर्तियां जूनियर एकाउंटेंट पदों के लिए निकली गई है।
सीबीएसई द्वारा निकाली गई भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन देना होगा। इसके साथ ही इस भर्ती की अधिसूचना भी यहां से अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

कितनी लगेगी फीस
सीबीएसई ने जारी अधिसूचना में परीक्षा फॉर्म भरने की फीस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वो सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें।