पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता को देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो की सौगात दी है। हुगली नदी (बंगाल में गंगा नदी का नाम हुगली हो जाता है) के अंदर बनी मेट्रो सुरंग देश के इंजीनियरों की शानदार उपलब्धि है।
हुगली नदी के नीचे बनी मेट्रो की कुल लंबाई 16.6 किलोमीटर है। यह अंडरवाटर मेट्रो हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ेगी। इसमें कुल 6 स्टेशन होंगे, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड हैं।
देश का सबसे गहरा स्टेशन बना हावड़ा मेट्रो स्टेशन
देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन कोलकाता स्थित हावड़ा मेट्रो स्टेशन बन गया। मेट्रो पानी के नीचे 520 मीटर की लंबाई तय करेगी जिसमें 45 सेकेंड का समय लगेगा।
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के कुल लंबाई 16.6 किलोमीटर है जिसमें से 10.8 किलोमीटर भूमिगत है, जिसमें हुगली नदी के नीचे सुरंग भी शामिल है। बचा हिस्सा जमीन के ऊपर बना हुआ है।
पीएम मोदी इसके बाद बाराशात में रैली को संबोधित करेंगे। यह जगह पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में है जहां संदेशखाली भी आता है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संदेशखाली के पीड़ित महिलाओं से भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों को मिला नाना पाटेकर का समर्थन; कहा – तय करो किसकी सरकार लानी है
ममता बनर्जी ने बढ़ाया आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का सैलरी
वहीं दूसरी तरफ आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंगवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं का सैलरी बढ़ा दिया है। ममता बनर्जी ने उनके सैलरी बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारा गौरव हैं, क्योंकि वे बहुत मेहनत करती हैं. वे हर बुरे वक्त में हमारा साथ देती हैं. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अप्रैल महीने से उनके सैलरी में 750 रूपये की वृद्धि कर दी गई है।