पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पुरुष हॉकी टीम ने शूट-आउट थ्रिलर में शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। भारत 60 मिनट के मुकाबले में 38 मिनट केवल 10 खिलाड़ियों से खेला।
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल का मुकाबला एक-एक पर छूटा। शूट आउट में भारत ने दो गोल डिफेंड किए और चार गोल दागे। दूसरे क्वार्टर में अमित रोहिदास को लाल कार्ड मिलने से मैच की गति बदलने का खतरा था, लेकिन भारत ने बहुत ही गंभीर और दृढ़ प्रदर्शन करते हुए खेल को शूट-आउट में ले जाकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
गोलकीपर श्रीजेश ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर भारत यहां तक पहुंचा। पूरे मैच में भारत का डिफेंड देखने लायक था। 6 अगस्त को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना या जर्मनी से होगा।