पीएम मोदी ने देश की आधी आबादी को महिला दिवस पर बड़ी तोहफा देते हुए LPG सिलेंडर पर 100 रूपये की छूट का एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
उज्जवला योजना की सिलेंडर पर 300 की सब्सिडी जारी रहेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) के तहत साल के 12 सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपया की सब्सिडी को वर्ष 2024-25 के दौरान जारी रखने की सहमति दी है। 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सबसिडी जारी करने पर भारत सरकार को कुल 12,000 करोड़ रुपये का भर पड़ेगा। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। उज्जवला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी।
महंगाई भत्ता में हुई 4 प्रतिशत की वृद्धि
मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को चुनावी तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसकी मंजूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई है।
कब से लागू होगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाया गया महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा। इसके तहत मूल वेतन/पेंशन की 46 प्रतिशत की मौजूदा दर में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। यानी अब 50 प्रतिशत DA मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियो को महंगाई राहत, दोनों के कारण सरकारी खजाने पर कुल 12,868.72 करोड़ रुपये का भार प्रति वर्ष पड़ेगा। इससे केंद्र सरकार के करीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।