पीएम मोदी ने शक्ति को लेकर राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार की शाम मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में कहा कि हिन्दू धर्म में एक शक्ति होती है। हमारी लड़ाई शक्ति से है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के इस बयान हाथो – हाथ लेते हुए आज विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कल मुंबई में इंडी गठबंधन की रैली थी और चुनाव घोषित होने के बाद इंडी गठबंधन की पहली रैली थी। जिसमें उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया और उनके पहले घोषणा पत्र का एलान क्या है, मुंबई के शिवाजी मैदान में जो छत्रपति शिवाजी महाराज कहते थें , जब एक औरत को उठा कर लाया तो कहा कि काश तुम मेरी मां होती तो मैं भी तेरे जैसा सुन्दर होता। ऐसा शिवाजी पार्क जहाँ से इंडी गठबंधन ने घोषण पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां शक्ति का रूप है। हर बेटी शक्ति का रूप है। मेरी माताओं और बहनों मैं आपको शक्ति के रूप में पूजा करता हूँ। मैं भारत मां का पुजारी हूँ। इंडिया गठबंधन के उस चुनौती को स्वीकार करता हूँ। मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों के लिए जान की बाजी लगा दूंगा ।
https://twitter.com/BJP4India/status/1769611301515657218
यह भी पढ़ें: बिहार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, कहां डाले जायेंगे वोट?
कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM state बना लिया है: पीएम
इसके साथ ही पीएम मोदी ने BRS पर हमला करते हेउ कहा कि एक ओर वो कांग्रेस पार्टी है, जिसने तेलंगाना के सपनों को कुचला है। दूसरी ओर वो BRS है, जिसने यहां के लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल किया, सत्ता पाई और बाद में जनता से ही विश्वासघात कर दिया। तेलंगाना निर्माण के पहले 10 वर्षों तक BRS ने तेलंगाना को जमकर लूटा और अब कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना ATM state बना लिया है।
देश में जितने भी बड़े घोटाले हुये हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी: पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि BRS और कांग्रेस एक दूसरे के लिए चाहे कितनी भी कवर फायर कर लें, इनकी एक एक लूट का हिसाब होता रहेगा। मोदी, तेलंगाना के लोगों को लूटने वालों को छोड़ेगा नहीं। ये मोदी की गारंटी है। परिवारवादियों का पूरा इतिहास उठाकर देख लीजिये, देश में जितने भी बड़े घोटाले हुये हैं, उनके पीछे कोई न कोई परिवारवादी पार्टी ही मिलेगी।