राजस्थान के अजमेर से एक बड़ी खबर आ रही है। जहां रविवार रात करीब एक बजे ट्रेन नंबर 12548, साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 बोगियां के पटरी से उतरने से कई यात्रियों को चोटें आई हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक से रोकने की भी कोशिश की लेकिन ट्रेन रूकी नहीं और मालगाड़ी से जा टकराई। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। हादसे के बाद से ट्रैक पूरी तरह से खराब हो गया और कई ट्रेनें घंटों तक प्रभावित रहीं।
यात्रियों ने सुनाई आपबीती
घटना के बाद यात्रियों ने अपनी आपबीती सुनाई। यात्रियों ने कहा- हम रात में सो रहे थे। तभी तेज से एक आवाज आई और ट्रेन की चार बोगियां ट्रैक से उतर गईं। घटना के तुरंत बाद रेलवे ने इमरजेंसी नंबर जारी किए। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी चेकिंग की जा रही है कि उन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है या नहीं। एडीआरएम बलदेव राम ने बताया कि हादसे के बारे में पता लगाया जा रहा है कि ये कैसे हुआ।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
हादसे की वजह से कुछ रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं, जिसमें मदार-उदयपुर रेलसेवा गाड़ी संख्या 19605, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा गाड़ी संख्या 09607 और पुष्कर-अजमेर रेलसेवा गाड़ी संख्या 09608 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने “शक्ति” को लेकर राहुल गांधी के किस बयान पर जमकर हमला बोला
घटना के बाद से उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस गाडी संख्या 19666 को अजमेर बाईपास लाइन से आदर्श नगर-मदार संचालित हुई। बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस गाडी संख्या 12216 को अजमेर बाईपास लाइन से दौराई-मदार से संचालित किया गया।