Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को दिल्ली लाया गया। अमेरिकी अदालत ने मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी।
तहव्वुर राणा को एक विशेष विमान से अमेरिका से दिल्ली लाया गया है। हाई प्रोफाइल आतंकी होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। SWAT कमांडो को दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही एनआईए (NIA) की टीम ने उसे अरेस्ट किया।
यह भी पढ़ें- Tahawwur Rana Delhi Live: दिल्ली पहुंचा मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, NIA ने किया गिरफ्तार
इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसका संबंध तहव्वुर राणा से है। क्या है वो ट्वीट और क्यों हो रहा है वायरल…
दरअसल, पीएम मोदी ने करीब 14 साल पहले 2011 में एक ट्वीट किया था। पीएम मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय अमेरिका ने तहव्वुर राणा को मुंबई हमले के आरोपों से आजाद कर दिया था। अमेरिका के इस फैसले से नाराज पीएम मोदी ने तत्कालीन UPA सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कड़ी आलोचना की।
पीएम मोदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष बताना भारत की संप्रभुता का अपमान है और यह विदेश नीति की एक बड़ी विफलता है।’
US declaring Tahawwur Rana innocent in Mumbai attack has disgraced the sovereignty of India & it is a “major foreign policy setback”
— Narendra Modi (@narendramodi) June 10, 2011
बता दें कि दिल्ली लाने के बाद से तहव्वुर राणा को दिल्ली के पटियाला हाउस में पेश किया गया फिर उसे 18 दिन की NIA की हिरासत में भेज दिया है।