Tahawwur Rana Delhi: मुंबई हमले (26/11) का आरोपी तहव्वुर राणा को दिल्ली लाया गया है। अमेरिकी अदालत ने मुंबई हमले (26/11) के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी।
तहव्वुर को एक विशेष विमान से अमेरिका से दिल्ली लाया गया है। हाई प्रोफाइल आतंकी होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। SWAT कमांडो को दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें- इस बुलेटप्रूफ गाड़ी से लाया जाएगा मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को
बता दें कि 15 अगस्त 2024 को तहव्वुर राणा ने प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ एक अपील दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। खबरों की मानें तो डिप्लोमैटिक चैनल से तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने की तैयारी शुरू
हो गई थी। तहव्वुर हुसैन राणा को 2009 में FBI ने अरेस्ट किया था।
17 सालों से भारत, राणा और उसके साथी डेविड कोलमैन हेडली के प्रत्यर्पण की कोशिश में लगा था। लेकिन, हेडली के मामले में भारत को सफलता नहीं मिली लेकिन तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया गया है।