विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर गोड्डा में फंस गया है। ATS से उनके हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत नहीं मिल रही है। रैली करने के बाद करीब एक घंटे तक राहुल का हेलिकॉप्टर गोड्डा में ही फंसा रहा। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। हालांकि एक घंटे के बाद राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को उड़ने की इजाजत मिल गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान हो चुका है। 13 नवंबर को पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो चुका है। बचे 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं।
झारखंड के लिए इंडिया गठबंधन की 7 गारंटी
गारंटी 1932 आधारित खतियान की
स्थानीयता नीति लाई जाएगी
सरना धर्म कोड लागू होगा
गारंटी मंईयां सम्मान की
महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि
गारंटी सामाजिक न्याय की
ST को 28%, SC को 12% और OBC को 27% आरक्षण
गारंटी खाद्य सुरक्षा की
450 रुपए में गैस सिलेंडर
हर व्यक्ति को 7 किलो राशन
गारंटी रोजगार और स्वास्थ्य सुरक्षा की
10 लाख नौकरी
15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
गारंटी शिक्षा की
सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज बनेंगे
जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग-मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी बनेगी
गारंटी किसान कल्याण की
धान की MSP 3,200 रुपए की जाएगी
अन्य कृषि उत्पादों की MSP में 50% तक वृद्धि
यह भी पढ़ें: जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम ने 11,000 घरों को लोगों को सौंपा
सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन की हेलिकॉप्टर को उड़ाने की मंजूरी नहीं मिली थी
इससे पहले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी आरोप लगाया था कि उनकी हेलिकॉप्टर को भी उड़ाने की मंजूरी नहीं मिली थी। जिसके कारण उन्हें लातेहार में एक चुनावी रैली को फोन पर संबोधित किया था।