बॉलीवुड के ऐक्टर शाहिद कपूर फिल्मों की दुनिया मे तो हिट हैं ही साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उनको बहुत पसंद करते हैं. जब वी मेट फिल्म के अभिनेता शाहिद ने एक डाली है है अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मजेदार पोस्ट जिसमें उन्होंने मजेदार तरीके से सफलता के सात पंजाबी सूत्र बता डाले हैं..
बॉलीवुड कलाकाल शाहिद कपूर फिल्मों की दुनिया मे तो एक हिट स्टार हैं ही, इसके अलावा सोशल मीडिया की दुनिया पर भी वो यूजर्स के बीच एक पसंदीदा चेहरे हैं. जब वी मेट के भावुक रोल को करने वाले इस अभिनेता ने एक ताजा पोस्ट शेयर की है और अपने खास मजेदार तरीके से सफलता के सात पंजाबी सूत्र उसमें बता डाले हैं.
शाहिद कपूर की ये ताजा पोस्ट उनके प्रशंसकों के बीच काफी पसंद की जा रही है. दरअसल, शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मस्ती भरे अंदाज में बताते दिखाई दे रहे हैं ‘सफलता के सात पंजाबी सूत्र’.
नंबर एक है ‘तेनु की?’
सफलता के सात पंजाबी सूत्रों की जानकारी देते हुए शाहिद ने कहा “नंबर एक है ‘तेनु की? इसके बाद ‘हैदर’ के अभिनेता ने अन्य बिंदु भी बता डाले. दूसरा उन्होंने बताया – ‘मेनू की’?, तीसरा है ऐ की?, चौथा है ‘ओ की?’, पांचवां है ‘होया की’?, छठा है ‘ते फेर की?’ और सातवां और आखिरी है ‘सानू की?’
इस तरह की शाहिद कपूर की पोस्ट कोई नई बात नहीं है. अक्सर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को हंसाने वाली मजेदार पोस्ट और रील डालते रहते हैं शाहिद कपूर. अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद कैप्शन में लिखते हैं – ‘अगर आप समझ गए तो कमेंट करें ओके’.
शाहिद की ‘आलसी सुबह’
इसके पहले शाहिद ने अपनी बाइसेप्स वाली एक सेल्फी शेयर की थी. उस समय पोस्ट को कैप्शन देते समय उन्होंने लिखा था – आलसी सुबह. अपनी इस बेशकीमती. फोटो में शाहिद कपूर का खूबसूरत घर भी दिखाई दे रहा है. इस सेल्फी पोस्ट में शाहिद कपूर का लुक काफी कैजुअल टाइप का नजर आ रहा है
अब दिखने वाले हैं गैंगस्टर हुसैन उस्तरा के रूप में
काम-धंधे की बात करें तो शाहिद कपूर आने वाले दिनों में विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में गैंगस्टर हुसैन उस्तरा की भूमिका में दिखाई देंगे. बताया जाता है कि शाहिद ने इस किरदार में ढलने के लिए जान लगा दी थी. जम कर हेक्टिक ट्रेनिंग की थी. इस आगामी गैंग्सटर मूवी में शाहिद कपूर नजर आएंगे डॉन की भूमिकामें. इस थ्रिलर फिल्म में उनके साथ दिखेंगी तृप्ति डीमरी जो हीरोइन का रोल निभा रही हैं. इस साल 2024 में शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को लोगों ने बहुत पसंद किया. उनके सामने हीरोइन के रोल में कृति शेनन थीं. इस रोबाट हीरोइन फिल्म में शाहिद के साथ बॉलीवुड की दिग्गज डिंपल कपाड़िया सहित कई और सितारे भी दिखाई दिये.