बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif ali Khan Attack) पर हमला मामले में पुलिस ने लगभग सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। अस्पताल से घर आने के बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान का स्टेटमेंट भी ले लिया है।
अपने बयान में सैफ ने बताया, ‘घर में कुछ आवाज हुई तो मैं बच्चों के कमरे में गया, वहां देखा एक शख्स मेरे छोटे बेटे जहांगीर के पास था। मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पीठ, गर्दन और दूसरी जगहों पर कई बार चाकू से वार किया।’
यह भी पढ़ें- मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर लगती है भारी पेनल्टी, जानें- किस बैंक का क्या है नियम?
सैफ ने आगे बताया कि, हमले वाली रात वो और करीना 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। तभी उन्होंने एलियामा फिलिप, जो कि उनकी नर्स हैं, कि चीख चुनी। दोनों छोटे बेटे जेह के कमरे की ओर भागे और देखा वहां एक अजनबी था। जेह को बचाने के लिए सैफ आगे बढ़े तो शख्स ने उन पर हमला कर दिया।
किसी तरह सैफ ने उससे खुद को बचाया लेकिन इस बीच शख्स ने फिलिप पर भी हमला कर दिया। सभी लोग कमरे से भागे और आरोपी को कमरे में ही बंद कर दिया। सैफ ने ये भी कहा कि वो हमलावर इतनी आसानी से घर में कैसे घुसा ये सोचकर सब हैरान हैं।