केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने मंत्रालय के सौ दिन पूरे होने पर सरकार के कार्यों का वर्णन किया।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आपको याद होगा कि 16 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरे कार्यकाल का पहला फैसला किसान सम्मान निधि को लेकर किया था।
https://twitter.com/ANI/status/1836652947977179171
यह भी पढ़ें- Atishi Marlena: नए सीएम के तौर पर आतिशी कब लेंगी शपथ, तारीख को हुआ एलान
करीब 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 21,000 करोड़ रुपए की किसान सम्मान निधि की राशि सीधे ट्रांसफर की गई थी। उत्पादन की लागत घटाने के प्रयास भी निरंतर जारी हैं…उत्पादन की लागत घटाने के लिए सरकार ने जो एक और महत्वपूर्ण काम किया, वो है किसान क्रेडिट कार्ड और मुझे खुशी है कि 7 करोड़ से ज्यादा किसान ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ प्राप्त कर चुके हैं।