हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और आठ अक्टूबर को परिणाम आएंगे। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आज हरियाणा के रोहतक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे।
संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “हरियाणा के घोषणापत्र में बहुत संतुलित तरीके से हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। महिलाओं, युवाओं, किसानों, पिछड़े समाज, सबका ध्यान रखा गया है। उसमें युवाओं के लिए नौकरी की भी चिंता की गई है…हमने सोच-समझकर, सारा बजट का हिसाब लगाकर घोषणाएं की हैं’
य़ह भी पढ़ें- Shivraj singh chouhan: दिल्ली में बोले शिवराज सिंह चौहान, सौ दिनों के कार्यों का दिया पूरा ब्यौरा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “हम घोषणापत्र को कैसे देखते हैं…कांग्रेस ने घोषणापत्र को लोगों की नजरों में एक डाइल्युटेड दस्तावेज़ बना दिया…कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया। उनके लिए यह दस्तावेज़ महज एक औपचारिकता है और लोगों के साथ छलावा करना है।
हमने तय किया है कि सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रति माह 2,100 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी।
IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और आस-पास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा…इसी प्रकार से चिरायु आयुष्मान के तहत 5 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए किया जाएगा।