आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रही है। अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना से मुलाकात कर सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया जाएगा।
विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद क्या बोली आतिशी?
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी जाने के बाद आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा,’अरविंद केजरीवाल ने मुझ पर भरोसा किया. विधायक, मंत्री और फिर आज सीएम बनाया. मैं खुश हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना भरोसा जताया. खुश भी हूं और दुखी भी. दुख इसलिए कि मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. एक ऐसा आदमी जो अपनी IRS की नौकरी छोड़कर सेवा के लिए राजनीति में आया. ऐसे ईमानदार आदमी पर बीजेपी ने झूठे केस किए किए गए. दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और वो नाम है अरविंद केजरीवाल.’
स्वाति मालीवाल ने आतिशी को बताया डमी सीएम
दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फँसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!
दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।
उनके माता पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी।
उनके हिसाब से… pic.twitter.com/SbllONqVP0
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 17, 2024
स्वाति मालीवाल बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रही
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुआ कहा कि स्वाति बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ रही है। अगर उसमें शर्म और नैतिकता बची है तो इस्तीफा दे। स्वाति मालीवाल लगातार आप पर लोकसभा चुनाव से ही हमला बोल रही है। जब सीएम हाउस में मालीवाल के साथ मारपीट किया गया था।