राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में महत्वपूर्ण सहयोगी जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की बात कही है। जेडीयू महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि अग्निवीर योजना का बहुत विरोध हुआ था और चुनाव में भी उसका असर देखने को मिला है। इस पर दोबारा से विचार करने की जरूरत है। अग्निवीर योजना को नए तरीके से सोचने की आवश्यकता है। जो सुरक्षाकर्मी थे सेना में तैनात थे और जब भी अग्निवीर योजना आई तो बड़े तबके में असंतोष था। मेरा ऐसा मानना है कि उनके परिवार वालों ने भी चुनाव में विरोध जताया है। इसलिए अग्निवीर योजन पर नए तरीके से विचार करने की जरुरत है।
इसके साथ ही जेडीयू नेता ने यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) को लेकर कहा कि आज भी हम पुराने स्टैंड पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि इस मामले में सभी स्टेक होल्डर से बातचीत कर उनके विचारों को समझने की जरुरत है। केसी त्यागी ने बताया कि इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार भी विधि आयोग को चिट्ठी लिखकर कर कहा था कि हम इसके खिलाफ नहीं हैं लेकिन इस पर विचार विमर्श की जरुरत है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी को कितनी सीट मिली?
आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। एनडीए को 293 सीट और बीजेपी को 240 सीट मिली है। बीजेपी इसबार बहुमत से पीछे रही है। उसे जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी जो 16 लोकसभा की सीटें जीती है। उसकी सहयोग की जरुरत है। अभी से पार्टियों ने अपनी शर्तें डालनी शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि जेडीयू ने तीन कैबिनेट मंत्रीपद की मांग की है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष के पद पर जेडीयू कोई दावा नहीं करेगी।