बॉलीवुड से मंगलवार को सुबह-सुबह हैरान करने वाली खबर आई। यह खबर दिग्गज अभिनेता गोविंदा को लेकर आई। लाइसेंसी रिवॉल्वर गलती से चल जाने के कारण गोली उनके पैर में लग गई। उन्हें क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा ने ऑडियो संदेश जारी कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है।
अभिनेता गोविंदा अपनी ही पिस्तौल से गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं बताया जा रहा है कि गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर की जांच कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई जो उनके बाएं पैर में लगी। #Govinda #Bollywood #Viral #Trending #Mumbai #PanchayatiTimes pic.twitter.com/RWTzo6Kf8q
— Panchayati Times (@panchayati_pt) October 1, 2024
गोविंदा ने क्या कहा?
गोविंदा ने ऑडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि आप सब लोगों और मां-बाप का आशीर्वाद और गुरु की कृपा की वजह से गोली लगी थी जिसे निकाल दिया गया है। मैं धन्यवाद देता हूँ यहाँ के डॉक्टर का। आप सब लोगों का धन्यवाद।
घटना के वक्त पत्नी नहीं थी साथ में
अभिनेता गोविंदा के साथ जब यह घटना घटी तो उनके साथ घर पर उनकी पत्नी सुनीता नहीं थी। वह पहले से ही कोलकाता में थी। घटना की जानकारी मिलते ही वह मुंबई लौट रही है। गोविंदा ने अपने मैनेजर को भी खुद ही कॉल कर जानकारी दी और उसे बुलाया। इस वक्त उनके साथ उनकी बेटी टीना है। गोविंदा खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें दो दिन तक अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा।