महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर आ रही है। महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है जिसमें 8 लोगों की मौत बताई जा रही है। खबर है कि भंडारा जिले के जवाहर नगर स्थित आयुध निर्माण कंपनी में ये धमाका हुआ है।
अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। घटना में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना पर दुख जताते हुए प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘भंडारा जिले में एक आयुध कारखाने में विस्फोट के कारण छत गिरने से 13 से 14 श्रमिक फंस गए। उनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
यह भी पढ़ें- BSNL ने करोड़ों यूजर्स को दी खुशखबरी! सुपरफास्ट कनेक्टिविटी के लिए हजारों टावर लाइव
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर हैं और हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है और वे जल्द ही पहुंच जाएंगी।’
बताया जा रहा है कि घटना के समय फैक्टरी में कई मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक से ये हादसा हो गया।