भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यहां एक ओर बीएसएनएल अपनी 4जी सेवाओं को कमर्शियल तरीके से लॉन्च करने वाला है वहीं 5जी पर भी BSNL जोरों शोरों से काम कर रहा है।
हाल ही में BSNL ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें उसने जानकारी दी कि, देश में 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर लाइव कर दिए गए हैं। अब यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और दूर-दराज के क्षेत्रों के नेटवर्क में भी सुधार होगा। कंपनी अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर 5G नेटवर्क की भी टेस्टिंग कर रहा है, जिसके लिए Tata के साथ हाथ मिलाया है।
यह भी पढ़ें- मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने पर लगती है भारी पेनल्टी, जानें- किस बैंक का क्या है नियम?
कंपनी ने ये भी बताया कि अब BSNL यूजर्स, 3G की जगह 4G कनेक्टिविटी का लाभ उठा पाएंगे। जिनका सिम कार्ड अभी भी 3जी है वो पास के टेलीकॉम एक्सचेंज या फिर ग्राहक सेवा केन्द्र पर जाकर मुफ्त में 4जी सिम ले सकते हैं। बता दें कि पिछले साल ही कंपनी ने ये घोषणा की थी कि अभी मोबाइल टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी, ऐसे में यूजर्स को कम कीमत पर अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।