पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार भारत के छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत, पात्र किसानों को प्रतिवर्ष ₹6,000 की राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
लेकिन बिहार के दरभंगा में किसान सम्मान निधि योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जानकारी है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ करीब 3417 ऐसे किसानों ने लिया है जो कि टैक्स देते हैं।
खबर है कि अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के कारण इतनी बड़ी गड़बड़ हुई, जिसमें सरकार को करीब 4 करोड़ 75 लाख और 84 हजार रुपये का नुकसान होने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें- आपका राशन कार्ड भी हो सकता है रद्द, जल्द कर लें ये काम और उठाएं कई लाभों का फायदा
बता दें कि, जब किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी तो सरकार ने यह गाइडलाइन जारी की थी कि आयकर के दायरे में जो किसान आएंगे उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन दरभंगा में योजना का लाभ देने से पहले संबंधित किसानों की जांच अच्छे से नहीं की जिसके चलते ये बड़ी गड़बड़ी हो गई।
किसानों के आधार नंबर से बैंक खाता व अन्य सारी चीजें लिंक होने के बाद से इस गड़बड़ी का पता चला। साथ ही ये भी पता चला कि जिला कृषि कार्यालय के कर्मियों ने ये गड़बड़ी की थी। बात जब सबके सामने आई तो सरकार ने निर्देश दिए कि आधार को आयकर विभाग से लिंक कराया जाए। ऐसा करने से गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसानों का पर्दाफाश हुआ।
गड़बड़ी के बाद दरभंगा के जिला कृषि पदाधिकारी, सिद्धार्थ ने बताया कि, जो किसान सम्मान निधि योजना के मापदंड के अनुसार अयोग्य हैं और जिन्हें योजना का लाभ मिला है उन्हें प्राप्त धनराशि को जमा करने का नोटिस दिया गया है। जिसके लिए राज्य स्तर पर दो अलग-अलग बैंक अकाउंट खोले गए हैं, जिनमें धनराशि जमा कर सकते हैं।