आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए “रेवड़ी पर चर्चा” अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का आगाज दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने किया।
इस मौके पर अरविन्द केजरीवाल ने बताया कि इस अभियान के तहत दिल्ली में 65,000 बैठकें आयोजित की जायेंगी। इन बैठकों में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी जनता के बीच में जायेंगे और उनको बतायेंगे कि आप की सरकार जनता को उनके ही पैसे से मुफ़्त की 6 रेवड़ियां दे रही है और अगर बीजेपी यहां आ गई तो यह बंद हो जायेंगी।
केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली में आ जाती है तो वह जनता को मिलने वाली (नीचे दी गई) 6 रेवड़ियां बंद कर देगी और दिल्ली फिर से पुराने दौर में चली जाएगी।
– 24 घंटे मुफ़्त बिजली
– मुफ़्त पानी
– अच्छी और शानदार मुफ़्त शिक्षा
– शानदार मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल
– महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा
– बुजुर्गों को मुफ़्त तीर्थ यात्रा
गुजरात और उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ़्त बिजली क्यों नहीं दे रही बीजेपी?
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें वोट दे दो, जो काम अरविंद केजरीवाल करा रहे हैं, हम भी वही करेंगे, जब वही काम कराओगे तो दिल्ली वाले केजरीवाल को ही लेकर आयेंगे, डुप्लीकेट क्यों लायेंगे। सवाल ये है कि ये लोग गुजरात और उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ़्त बिजली क्यों नहीं दे रहे हैं? अगर बीजेपी दिल्ली में आ गई तो आपको मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद कर देंगे।
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
छतरपुर – ब्रह्म सिंह तंवर
किराड़ी – अनिल झा
विश्वास नगर – दीपक सिंघला
रोहतास नगर – सरिता सिंह
लक्ष्मी नगर – बीबी त्यागी
बदरपुर – राम सिंह
सीलमपुर – जुबैर चौधरी
सीमापुरी – वीर सिंह धींगान
घोंडा – गौरव शर्मा
यह भी पढ़ें: चीनी घुसपैठ के बीच अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में मोदी सरकार बनाएगी पंचायत भवन
करावल नगर – मनोज त्यागी
मटियाला – सोमेश शौकीन