उत्तर प्रदेश से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर एक बोलेरो और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 10 लोगों की मौत बताई जा रही है, वहीं 19 लोग घायल हैं।
हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और हाई वे पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद पुलिस का स्टेटमेंट सामने आया है। जिसमें पुलिस ने बताया, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से बोलेरो श्रद्धालुओं को महाकुंभ ले जा रही थी।
यह भी पढ़ें- Jio, Airtel, Vi, BSNL ने नहीं किया ये काम तो लगेगा लाखों का जुर्माना, Spam Call से राहत
शुक्रवार रात 12 बजे प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर थाना मेजा के पास बोलेरो और बस में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए।
घायलों का स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है।