Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला (Saif Ali Khan Attack) मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार तड़के करीब 2 बजे चोरी करने की नीयत से घर में घुसे एक शख्स ने सैफ पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें सैफ को छह घाव लगे थे। सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया और सर्जरी के बाद चाकू का एक टुकड़ा उनकी रीढ़ की हड्डी से निकाला गया।
डॉक्टर ने बताया कि सैफ की हालत अब ठीक है और वो खतरे से बाहर हैं। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की 35 टीमें तहकीकात में लगी हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan: सैफ अली खान मामले में नया खुलासा, संदिग्ध आरोपी पर पुलिस ने जारी किया बयान
वहीं, पुलिस ने अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ भी कर ली है। इसी बीच पुलिस ने करीना कपूर खान का बयान भी दर्ज कर लिया है। अपने बयान में करीना ने उस रात की सारी घटना बताई।
करीना ने अपने बयान में कहा कि, शख्स ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, हमलावर छोटे बेटे जहांगीर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था। सैफ ने उसे जेह तक नहीं पहुंचने दिया इस बीच सैफ पर हमला कर दिया। सैफ ने हमें बच्चों को को वहां से दूर ले जाने को कहा तो करिश्मा बच्चों को लेकर अपने घर चली गई।’