बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में गुरुवार तड़के चाकू से हमला हुआ जिसमें सैफ बुरी तरह से घायल हो गए। मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी चली और चाकू का टुकड़ा भी उनके शरीर से निकाला गया।
पुलिस ने मामले पर सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान दर्ज कर लिया है। सैफ पर हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। जैसे- #SAIFALIKHANATTACK #KareenaKapoor #SaifAliKhan #SaifAliKhanAttacked, इसी बीच एक नया हैशटैग ट्रेंड करने लगा- #ArrestKumarVishwas
अब लोग इस चक्कर में पड़ गए कि आखिर #ArrestKumarVishwas क्यों ट्रेंड करने लगा। कुमार विश्वास और सैफ अली खान का आखिर क्या कनेक्शन है? और लोग कुमार विश्वास की गिरफ्तारी की मांग क्यों कर रहे हैं?
यह भी पढ़ें- करीना कपूर का बयान दर्ज, ‘सैफ ने ऐसा कदम नहीं उठाया होता तो जेह..’
दरअसल, कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बिना नाम लिए सैफ अली खान और करीना कपूर के परिवार पर तंज कसा था। कुमार विश्वास ने कहा, पैसा हम देंगे..टिकट हम खरीदेंगे..हीरोइन हम बनाएंगे..हीरो हम बनाएंगे और तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद होगी तो उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे, ये चलेगा नहीं। इतने सारे नाम हैं कुछ भी रख लेते..एक यही नाम मिला था।’
कुमार विश्वास के इस बयान को लोग सैफ पर हुए हमले से जोड़ रहे हैं। लोग यहां तक कह रहे हैं कि सैफ पर हमले की अगर जांच हो रही है तो इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए। लोग यहां तक कह रहे हैं कि सैफ को उनके बच्चों के खिलाफ जहर उगलने मामले में मुकदमा करना चाहिए।
कहते हैं ना शब्दों की ताकत बहुत बड़ी होती है। इसलिए जिम्मेदार और प्रभावशाली लोगों को सोच समझ कर बयान देने चाहिए। बहरहाल, पुलिस घटना की जांच में जुटी है। कई टीमें गठित की गई हैं ताकी असली आरोपी तक पहुंचा जा सके।