Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं। हाल ही में दोनों ने मेरठ जेल प्रशासन से ये अनुराध किया था कि दोनों का केस सरकारी वकील लड़े। अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उनकी बात मानते हुए पैरवी के लिए अधिवक्ता रेखा जैन को नियुक्त कर दिया है।
साथ ही मेरठ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उदयवीर सिंह का बयान भी आया है। उन्होंने कहा- न्यायिक प्रक्रिया के लिए वकील रखना जरूरी है। मुस्कान और साहिल की ओर से रेखा जैन दोनों की रक्षा और उनकी दलीलें पेश करेंगी।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले साहिल ने अधिकारियों के सामने काल कटवाने की मांग रखी थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने साहिल की मांग पूरी करते हुए उसके बाल छोटे करवा दिए।
यह भी पढ़ें- इस बार 9 नहीं 8 दिनों की होगी चैत्र नवरात्रि, जानें- घट स्थापना और पूजा का शुभ मुहुर्त
क्या है सौरभ हत्याकांड का पूरा मामला?
मेरठ के सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ की उनकी पत्नी मुस्कान और मुस्कान के आशिक साहिल शुक्ला ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी और बॉडी को ड्रम में छिपा दिया था।
ऐसे बनाई गई थी हत्या की योजना
पुलिस ने बताया कि मुस्कान ने हत्या से आठ दिन पहले 800 रुपये में दो चाकू खरीदे थे और शरीर के अंगों को काटने की प्रैक्टिस की थी। मुस्कान ने सौरभ को 3 मार्च को बेहोशी की दवा देकर बेहोश कर दिया था। फिर साहिल ने सौरभ का सिर धड़ से अलग किया, और दोनों ने मिलकर शव के 15 टुकड़े किए। इन टुकड़ों को ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया।