बदलापुर दुष्कर्म मामले में आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि आरोपी अक्षय शिंदे को सोमवार को पुलिस बाहर ले जा रही थी तभी आरोपी ने पुलिस पर हमला बोल दिया और जवाबी कार्रवाई में आरोपी की एनकाउंटर में मौत हो गई।
बता दें कि 13 अगस्त, 2024 को बदलापुर रेप केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। अक्षय शिंदे, बदलापुर कस्बे के एक स्कूल में दो बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी था। आरोपी स्कूल में ही सफाईकर्मी था। अक्षय शिंदे की गिरफ्तारी के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला हजारों की भीड़ लोकल ट्रेन के रेलवे ट्रैक पर उतर आई थी जिसके बाद पत्थरबाजी भी हुई थी।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सुनाया बड़ा फैसला
आरोपी के एनकाउंटर के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। अब इस मामले की जांच करने के लिए ठाणे पुलिस ने SIT का गठन किया है जो इस मामले की जांच करेगी।