बांग्लादेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी माहौल जस के तस बने हुए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश के हालत और बिगड़ते जा रहे हैं। शेख हसीना के इस्तीफे की खबर आर्मी चीफ वकार-उज-जमान ने दी। नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेता चुना गया।
लेकिन अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका से कुछ ऐसी तस्वीरें आ रही हैं जो हैरान परेशान करने वाली हैं।
वहीं पिछले 24 घंटों में बांग्लादेश हिंसा में करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। ढ़ाका में कहीं पथराव तो कहीं आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
यह भी देखें- बांग्लादेश को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में क्या कहा?
घरों में घुसे प्रदर्शनकारी
ढाका में प्रदर्शनकारी ना सिर्फ प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए बल्कि कई मंत्रियों, पार्टी सांसदों और नेताओं के घरों पर भी हमला किया। कई सरकारी दफ्तरों को भी आग के हवाले झोंक दिया।
शेख हसीना के पिता की प्रतिमा तोड़ी
1971 में बांग्लादेश, पाकिस्तान से अलग हुआ था और उसे आजादी मिली थी। उस समय शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान ने इस आंदोलन की अगुवाई की थी। 5 अगस्त सोमवार को प्रदर्शनकारी इस प्रतिमा पर चढ़ गए और उसे तोड़ दिया। ये घटना बांग्लादेश के इतिहास में हमेशा याद रहेगी।
बांग्लादेश से ऐसी ही कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में प्रदर्शनकारी बेडरूम में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं तो कई किचन में पार्टी करते दिख रहे हैं।
यहां तक कि प्रदर्शनकारी किचन का सामान भी साथ ले गए। सोमवार को राष्ट्रपति भवन के बाहर प्रदर्शनकारी गुस्से में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं, भवन के अंदर पहुंच प्रदर्शनकारी मौज मस्ती करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जो हैरान करने वाले हैं।