Bihar Cabinet decision: 8 अप्रैल, मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें बिहार सरकार के मंत्रियों और बिहार के युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
नीतीश कैबिनेट में मंगलवार को करीब 27 एजेंडों पर मुहर लगी जिसमें बिहार सरकार के मंत्रियों के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी का एलान किया है। यानी कि बैठक में राज्य मंत्री और उपमंत्री के लिए वेतन और भत्तों में बड़े इजाफा की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें- क्या है PM MUDRA Yojana, लाभार्थियों को पीएम ने बुलाया घर..कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई?
अभी तक मंत्रियों का वेतन 50 हजार था वो अब बढ़ाकर 65000 रुपये करने का निर्णय किया है। इसके अलावा बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में 20000 से अधिक पदों पर बहाली करने का भी फैसला लिया गया है।
क्या-कितना इजाफा हुआ?
क्षेत्रीय भत्ता
पहले- 55000
अब- 70000 रुपये
दैनिक भत्ता
पहले- 3000
अब- 3500
आतिथ्य भत्ता
पहले- 24000 रुपये
अब- 29500
उप मंत्री का आतिथ्य भत्ता
पहले- 23500
अब- 29000 रुपये