राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के नेता इंद्रेश कुमार ने लोकसभा चुनाव के परिणाम पर बड़ा बयान देते हुए उन्होंने बीजेपी को बहुमत न मिलने का कारण उसके अहंकार को बताया। इंद्रेश कुमार ने कहा कि राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, पर धीरे-धीरे अंहकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया। उसका जो पूर्ण हक मिलना चाहिए, जो शक्ति मिलनी चाहिए थी, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी।
इंद्रेश कुमार ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर कहा, जिन्होंने राम का विरोध किया, उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी। सब मिलकर भी नंबर-1 नहीं बने। नंबर-2 पर खड़े रह गए। इसलिए प्रभु का न्याय बड़ा विचित्र नहीं है, सत्य है। बड़ा आनंददायक है। गुरुवार को इंद्रेश कुमार जयपुर के पास कानोता में ‘रामरथ अयोध्या यात्रा यात्रा दर्शन पूजन समारोह’ को संबोधित कर रहे थे। इंद्रेश आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में किसी पार्टी का नाम नहीं लिया।
पिछले दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर पर सरकार को दिखाया था आइना
पिछले दिनों आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में कहा कि एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है। उससे पहले 10 साल शांत रहा। पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया ऐसा लगा। और अचानक जो वहां उपज गया या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि – त्राहि कर रहा है। कौन उस पर घ्यान देगा। प्राथमिकता देकर उसका विचार करना यह कर्तव्य है। वास्तव में संसद क्यों है उसमें दो पक्ष क्यों है, क्यूंकि दोनों पक्ष उजागर हो। किसी भी पहलू के दो पक्ष होते हैं। एक पक्ष एक पहलू को उजागर करता है, दूसरा दूसरे पक्ष को उजागर करता है, ताकि जो होना हो वह पूर्णतः सही हो।
यह भी पढ़ें: जानें G7 के बारे में, इटली पीएम मेलोनी पर दिखी भारत की छाप
बीजेपी अध्यक्ष ने किया था आरएसएस से किनारा
कई दिनों से यह कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी और आरएसएस में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। इसका प्रमाण आरएसएस के नेताओं का बयान भी दे रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरएसएस को लेकर कहा था कि हमें उसकी जरुरत अब नहीं है। हम अपने दम पर आगे बढ़ने में सक्षम हैं।