यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं रिजल्ट के बाद अब सीबीएस बोर्ड के 10वीं और 12 वीं के परिणाम का इंतजार हो रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही परिणाम घोषित कर सकता है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1784876924315034100
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिणाम के नोटिफिकेशन और प्रोविजनल मार्कशीट results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in अपलोड होगा। बता दें कि सीबीएससी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल के बीच हुई थीं।
यह भी पढ़ें- Loksabha Election: नामांकन से पहले राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने की पूजा, लखनऊ की सड़कों का आज ऐसा है नजारा
बोर्ड के अनुसार इस साल करीब 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षाएं दी थीं। सूत्रों के अनुसार 10 से 15 मई के बीच रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। छात्र रिजल्ट से जुड़े अपडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
10वीं, 12वीं पास होने के लिए कितने नंबरों की जरूरत?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिनिमम 33 फीसदी नंबरों की जरूरत होगी। इससे कम मार्क्स आने पर स्टूडेंट्स को फेल माना जाएगा। अगर न्यूनतम पासिंग मार्क्स भी नहीं आते हैं तो छात्र सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं और उनका एक साल बर्बाद होने से बच सकता है।
ऐसे करें चेक
सीबीएससी 10वीं और 12वीं के परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। छात्र results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट के समय अमूमन वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसी स्थिति में छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा या digilocker.gov.in की वेबसाइट पर भी एक्सेस करके परिणाम चेक किए जा सकते हैं।