लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जारी हैं। दो चरणों के लिए वोटिंग हो गई है। अब 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। फिर 13 मई, 20 मई, 25 और आखिरी चरण 1 जून को होगा। चार जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे और तय होगा कि इस बार देश में किसकी सरकार बनती है।
इसी क्रम में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से नामांकन भरा। बता दें कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो बार लखनऊ से चुनाव जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अमेठी से अपना नामांकन भरा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहें।
https://twitter.com/AHindinews/status/1784834890527355125
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस दौरान मौजूद रहें।
https://twitter.com/AHindinews/status/1784830048199201155
नामांकन से पहले पूजापाठ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नामांकन से पहले लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में माथा टेका और बजरंग बली का आशीर्वाद लिया।
https://twitter.com/AHindinews/status/1784806682981228564
लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को उतारा है। दर्शन पूजन के बाद से केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया।
स्मृति ईरानी ने अपने आवास पर की पूजा-अर्चना
केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल करने के लिए रवाना होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की।
https://twitter.com/AHindinews/status/1784802324252106902