देशभर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। सुबह सात बजे से 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। उसके बाद 7 मई फिर 13 मई, 20 मई, 25 और आखिरी चरण 1 जून को होगा। चार जून को चुनाव के परिणाम घोषित होंगे और तय होगा कि इस बार देश में किसकी सरकार बनती है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Phase 2 Election Live: देश में दूसरे चरण के वोटिंग जारी, पढ़ें- यूपी में कैसा है माहौल?
मतदान के बीच कोई भी राजनीतिक पार्टी वोटरों को लुभाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, “सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं… जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं… बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही उत्साह दिखता है…”
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं… जो लोग मतदान के लिए निकल पड़े हैं मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं… बंगाल में लोकतंत्र के इस उत्सव का अलग ही… pic.twitter.com/X6qTF9KUES
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि पहले चरण में TMC, कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे। एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था… लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई… TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड स्कैम, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि। घोटाले TMC करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता। यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता हो।
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था… लेकिन पहले लेफ्ट और फिर TMC ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई… TMC के राज में बंगाल में एक ही चीज़ चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड… pic.twitter.com/1w25xUoDye
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
TMC और कांग्रेस यहां आपस में लड़ने का दिखावा जरूर करती है लेकिन इनका आचार, व्यवहार बिलकुल एक जैसा है। इन दोनों को एक चीज़ जो जोड़कर रखती है वह तुष्टीकरण है… TMC और कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि ये सत्ता में हुए तो CAA रद्द कर देंगे…CAA नागरिकता छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है… TMC लगातार झूठ फैला रही है। आप इतना प्यार दे रहे हैं ऐसा लग रहा है या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में बंगाल की किसी मां के गोद से पैदा होने वाला हूं’
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री मोदी ने मालदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "…आप इतना प्यार दे रहे हैं ऐसा लग रहा है या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या अगले जन्म में बंगाल की किसी मां के गोद से पैदा होने वाला हूं।" pic.twitter.com/9cAGH0fl6i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में आज रोड शो भी किया। इस दौरान भारी मात्रा में भीड़ नजर आई।
#WATCH मालदा, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मालदा में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/L24FvZdyOx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024