झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया है. चंपई सरकार के समर्थन में कुल 47 वोट पड़े हैं, जबकि विपक्ष को कुल 29 वोट मिले हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था.
https://twitter.com/ANI/status/1754424868261818789
झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में हम देशभर में रहने वाले झारखंड के मजदूरों को हवाई जहाज से लेकर आए. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत है तो हिम्मत है.
सीएम चंपई सोरेन ने कहा, “हेमंत सोरेन पर झूठे आरोप लगाए गए. हेमंत ने राज्य को कुशल नेतृत्व दिया. जहां खाता न वही, वहां हेमंत का नाम रखा गया है. बहुमत की सरकारें गिराई जा रही हैं.”
हेमंत सोरेन ने क्या कहा ?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं इस सदन में चंपई सोरेन जी के विश्वास मत के समर्थन में खड़ा हुआ हूं. हमारी पूरी पार्टी और पूरा गठबंधन दल चंपई सोरेन को समर्थन करता है. मैं कहना चाहूंगा 31 जनवरी की जो काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है. 31 की रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री का गिरफ्तारी हुई हो, मेरी संज्ञान में नहीं है. ये मुझे लगता है कि ये पहली घटना है. मुझे लगता है कि इस घटना को अंजाम देने में कहीं न कहीं राजभवन भी शामिल है.
विधानसभा में हेमंत सोरेन ने विक्टिम कार्ड खेलते हुए कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा क्योंकि दलित और आदिवासियों के आंसुओं का कोई मोल नहीं है. इनको 2000 से घोटाले नजर नहीं आ रहे हैं. सिर्फ 2019 से घोटाले ही दिखाई दे रहे हैं. मुझे पता था कि ये मेरे 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने में रोड़े अटकाएंगे. उन्होंने कहा, आज मुझे किसलिए गिरफ्तार किया गया है. 8.5 एकड़ घोटाले में. अगर हिम्मत है तो सदन में कागज पटककर दिखाएं कि हेमंत के नाम कौन सी जमीन है.
यह भी पढ़ें: भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के जन्म-शताब्दी समारोह के अवसर पर सीएम नीतीश ने साधा लालू यादव पर निशाना