भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. विशाखापत्तनम में खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर सिमट गई।
भारत की तरफ से दूसरी पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन ने की। दोनों गेंदबाज ने तीन – तीन विकेट लिए। दोनों पारियों को मिलाकर बुमराह ने कुल नौ विकेट प्राप्त किए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
https://twitter.com/BCCI/status/1754434494743118093
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड का पहला विकेट तीसरे दिन के शाम को गिरा जब अश्विन ने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। आज चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही दूसरा विकेट नाइटवॉचमैन के रूप में आए रेहान अहमद का गिरा जिसको अक्षर पटेल ने 23 के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद अश्विन ने ओली पोप और जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को झटका दिया ।
आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
इस मैच में आर अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैच में 97 विकेट प्राप्त किया है।
इसके बाद भारत को सबसे बड़ी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जैक क्राउली को 73 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। फिर बुमराह ने बेयरस्टो को अपना शिकार बनाया। इसके बाद बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 55 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को वापसी कराने की प्रयास की लेकिन बुमराह ने फोक्स को आउट कर इस साझेदारी पर विराम लगाया।
भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाकर भारत को पहली पारी में 396 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। वहीं दूसरी पारी में शुभमन गिल ने दमदार वापसी करते हुए शतक जमाया।
यह भी पढ़ें: सर और किरदार हमेशा ऊंचा रखा है आपने टीम इंडिया, अच्छे-बुरे दिन तो आते-जाते रहेंगे
पहली पारी में बुमराह ने बरपाया कहर
पहली पारी में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए छह विकेट चटकाए।