बिहार की सियासत में इन दिनों फिर से हलचल मची हुई है, और इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए निशांत कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी इसका समर्थन किया है।
तेजस्वी यादव को मिला करारा जवाब
तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए निशांत कुमार ने दो टूक कहा कि “नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।” उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि “जैसे 2010 में नीतीश जी को ऐतिहासिक बहुमत मिला था, वैसे ही 2025 में भी जनता उनका साथ दे।” निशांत ने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है और वही असली मालिक है।
राजनीति में आने के सवाल पर हंसे निशांत
जब मीडिया ने निशांत कुमार से पूछा कि क्या वे भी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं, तो उन्होंने इस सवाल को मुस्कान में टाल दिया। राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन इतना जरूर कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने पिता नीतीश कुमार के समर्थन पर है।
“नीतीश जी पूरी तरह स्वस्थ हैं”
अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए निशांत कुमार ने कहा, “मेरे पिता बिल्कुल स्वस्थ हैं। वे पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं और जनता को इसका अहसास भी है।” उन्होंने कहा कि विपक्ष अफवाहों के सहारे राजनीति करना चाहता है, लेकिन सच को ज्यादा दिन छिपाया नहीं जा सकता।
अमित शाह और सम्राट चौधरी ने भी दिया समर्थन
निशांत ने अपने बयान में यह भी कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए थे, तब उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि “एनडीए चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।” वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी यह स्पष्ट किया कि “नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।” इससे साफ है कि एनडीए के भीतर किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति नहीं है।
यह भी पढ़ें: जा तुझे माफ किया, आरजे महवश ने ऐसा क्यों कहा?
निशांत कुमार के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है। जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है, वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार के बेटे ने अपने पिता के समर्थन में खुलकर मोर्चा संभाल लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता किस पर भरोसा जताती है।