Yuzvendra Chahal Dhanashree Varma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें काफी समय से चल रही थीं। जिस पर आज यानी शुक्रवार को मुहर लग गई है। शुक्रवार को मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई हैं।
इसकी जानकारी तलाक की प्रक्रिया के समय मौजूद एक वकील ने दी। धनश्री-युजवेंद्र के तलाक की खबरें काफी समय से चल रही थीं लेकिन शुक्रवार को दोनों को तलाक मिल गया है। बताया जा रहा है कि धनश्री-युजवेंद्र, सुबह 11.00 बजे से फ़ैमिली कोर्ट पहुंचे और सारी औपचारिकताएं पूरी की। दोनों को काउंसलर के पास भी भेजा गया और ये सेशन 45 मिनट तक चला।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, ट्रक में जा घुसी कार
धनश्री और युजवेंद्र से जज ने एक सवाल पूछा, जिसके जवाब में दोनों ने कहा- ‘हम दोनों आपसी सहमति से ही एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं। साथ ही दोनों ने ये भी बताया कि दोनों 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। बता दें कि आपसी सहमती से जब कोई तलाक लेता है तो कपल को कम से कम एक साल तक अलग रहना पड़ता है। यही तलाक का आधार बनता है।
बताते चलें कि धनश्री और युजवेंद्र की लव मैरिज थी, दोनों के बीच काफी समय से मनमुटाव चल रहा था। कोर्ट में जब दोनों से पूछा गया कि, तलाक की क्या वजह है तो दोनों ने कहा कि, बन नहीं रही है यानी कम्पैटबिलटी का इश्यूस आ रहा है। फिर कोर्ट ने दोनों को रिश्ते से आजाद कर दिया।