प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। इसी बीच कई जगहों से हादसों की खबर भी आ रही है। शुक्रवार को बिहार के आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप के समीप एक कार ने खड़े ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। जिसमें एक ही परिवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी लोग महाकुंभ से लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- Breaking: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने हाईवे पर मारी जोरदार टक्कर
मरने वालों में चार महिलाएं और दो पुरुष बताए जा रहे हैं। सभी पटना के जक्कनपुर के निवासी थे। मृतकों का नाम, संजय कुमार, पत्नी करुणा देवी, बेटे लाल बाबू सिंह उनकी भतीजी और प्रियम कुमारी इनके साथ कुम्हरार निवासी आनंद सिंह की बेटी आशा किरण, चंद्रभूषण प्रसाद की बेटी जूही रानी है।
खबर है कि बुधवार को एक स्काॅर्पियो से 7 लोग और बलेनो कार से छह लोग महाकुंभ स्नान करने गए थे। प्रयागराज से लौटते समय लाल बाबू सिंह गाड़ी चला रहे थे। तभी अचानक उनको नींद की झपकी लगी और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।