Fire Crackers Ban in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने आज यानी 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक दिल्ली में पटाखों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।
यह भी पढ़ें- Gram Panchayat: गांव के विकास के लिए आए फंड का क्या हुआ, काम पर लगा या डकार लिया गया? ऐसे लगाएं पता
मामले पर आज अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली सरकार ने ये फैसला दिल्ली में सर्दियों और दिवाली के मौके पर प्रदूषण के स्तर को कम करना है।
बता दें कि दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) दिनोंदिन खराब होता जा रहा है। इस समय दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 224 यानी खराब श्रेणी में है।

दीपावली आते ही ये और खराब होता जाता है और पटाखे फोड़ने से स्थिति गंभीर हो जाती है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस निर्णय के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके दी।
उन्होंने लिखा, सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू। प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किया निर्देश। सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध।