दिल्ली के सातों लोकसभा सीट के लिए दोनों गठबंधन एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। दिल्ली में दोनों गठबंधन के बीच में सभी सीटों पर सीधी लड़ाई होने जा रही है। दिल्ली के सातों सीटों पर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है। वहीं इंडिया गठबंधन से चार सीटों पर आम आदमी पार्टी और तीन सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।
कन्हैया के चुनावी मैदान में उतरने से गरमाई दिल्ली की राजनीति
अरविन्द केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली की राजनीति थोड़ी सुस्त पड़ गई थी। रविवार की शाम को कांग्रेस ने जैसे ही दिल्ली के उत्तर – पूर्वी सीट से जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा, दिल्ली की राजनीति गर्म हो गई। बीजेपी ने इस सीट से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी को फिर से मैदान में उतारा है। दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 6 लोकसभा सीटों का प्रत्याशी बदल दिया। केवल मनोज तिवारी अपनी सीट बचाने में सफल रहें।
कन्हैया की उम्मीदवारी पर मनोज तिवारी ने क्या कहा ?
कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी पर मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की सोच जरूर लोगों को अचंभित करती है। क्या कांग्रेस में कोई एक ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो देश का सम्मान करता हो, जो सेना का सम्मान करता हो, जो देश की संस्कृति का सम्मान करता हो उसको प्रत्याशी बनाए। उन्होंने कहा कि जो आये हैं वो 40 दिन के भ्रमण पर आएं है। हम कल भी उनके लिए काम कर रहे थें, आज भी काम कर रहें हैं और आशा करता हूँ कि जनता फिर से काम करने का मौका देगी।
अपने लोकसभा के वज़ीराबाद में सामाजिक बैठक में शामिल हुआ.. @narendramodi जी के 10 वर्षों के नेतृत्व में हमने देश की तस्वीर बदली है, अब हमें तक़दीर बदलना है @BJP4Delhi @PavanRanaRSS #PhirEkBaarModiSarkar #ModiKiGaurantee pic.twitter.com/0T1QXET7R6
— Manoj Tiwari (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) April 15, 2024
कन्हैया कुमार ने प्रत्याशी बनाए जाने पर क्या कहा ?
कन्हैया कुमार ने लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कहा कि इससे देश भर में सन्देश जाएगा कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। देश में जो न्याय की मुहीम है, जो हम पांच न्यायों की बात कर रहे हैं। इस देश के अंदर जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ है, उस अन्याय को समाप्त कर न्याय को स्थापित करना है। जो हमारा न्याय पत्र है उसको हम लागू करने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें: जानें सारण लोकसभा चुनाव 2024 का समीकरण, मुद्दा, सांसद का रिपोर्ट कार्ड
नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – बांसुरी स्वराज
आम आदमी पार्टी – सोमनाथ भारती
चांदनी चौक लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – प्रवीण खंडेलवाल
कांग्रेस – जेपी अग्रवाल
पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – हर्ष मल्होत्रा
आम आदमी पार्टी – कुलदीप कुमार
उत्तर – पूर्वी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – मनोज तिवारी
कांग्रेस – कन्हैया कुमार
उत्तर – पश्चिम दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – योगेंद्र चंदोलिया
कांग्रेस – उदित राज
पश्चिम दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – कमलजीत शहरावत
आम आदमी पार्टी – महाबल मिश्रा
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी
बीजेपी – रामवीर सिंह बिधूड़ी
आम आदमी पार्टी – सहीराम पहलनवान