मॉनसून का मौसम है और देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मच रखी है। पहाड़ी इलाकों में बादल फटने के मामले ज्यादा आ रहे हैं। उत्तराखंड से लेकर केरल तक हाहाकार मची हुई है। हिमाचल में भी बादल फटने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
हिमाचल के कुल्लू में निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी में बादल फटने से तबाही का मंजर है। अब तक के आंकड़ों के हिसाब से लगभग 40 लोग लापता हैं जबकि 35 लोगों को अब तक सुरक्षित बचा लिया गया। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला: SC/ST श्रेणियों को सब-कैटेगरी में दिया जा सकता है रिजर्वेशन, जानें पूरा मामला
मंडी ADM मदन कुमार ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, “31 जुलाई को रात 11 बजे पधर उपमंडल में बादल फटने की सूचना मिली, प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। SDRF, NDRF, होम गार्ड और पुलिस की टीमें मौके के लिए रवाना की गई। बादल फटने और भारी बारिश के कारण वहां आसपास की सड़कें अवरुद्ध हो गई और ब्रिज टूट गए… उपायुक्त मौके पर पहुंच गए हैं और राहत-बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं। वहां 2 शव बरामद हुए हैं… 8 लोग लापता हैं, 3 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं, कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत बचाव कार्य जारी है… ब्यास नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है, निचले इलाकों में रह रहे लोगों को राहत शिविर पहुंचाया गया है, उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।’
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: On the cloudburst situation in Himachal Pradesh, Mandi ADM Madan Kumar says "On July 31 at 11 pm, information was received about cloudburst in Padhar subdivision, the administration started relief and rescue work. SDRF, NDRF, Home Guard and… pic.twitter.com/jbemzZ2vlu
— ANI (@ANI) August 1, 2024
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही हो गई है। प्रदेश के CM सुक्खू ने मामले पर आपात बैठक बुलाई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत करके हालत की जानकारी ली है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के मामले में PM मोदी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विपक्ष के नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
‘हिमाचल प्रदेश में बीते वर्ष प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन अब फिर से वैसी स्थिति बनती नजर आ रही है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जानमाल का नुकसान हुआ है और लगभग 50 लोगों के लापता होने की भी सूचना है। मैंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी से भी प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में फोन पर बात की। मेरा भाजपा विधायकों, पंचायत प्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकताओं से भी निवेदन है कि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने हेतु हरसंभव कदम उठाएं।’
केरल पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ वायनाड पहुंचे। वे वहां स्थिति का जायजा ले रहे हैं जहां भारी भूस्खलन के कारण 167 लोगों की मौत हो गई है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड के चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंचे, जहां 30 जुलाई को भूस्खलन हुआ था जिसमें 167 लोगों की मौत हो गई थी।
Kerala: Leader of Opposition in Lok Sabha and former Wayanad MP Rahul Gandhi along with party leader Priyanka Gandhi Vadra at the landslide site in Chooralmala, Wayanad.
A landslide occurred here on 30th July claiming the lives of 167 people.
(Source: AICC) pic.twitter.com/c04qfgDeVV
— ANI (@ANI) August 1, 2024