पेरिस ओलंपिक में छठे दिन यानी गुरुवार (1 अगस्त) को स्वप्निल कुसाले ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया। यह पदक शूटिंग स्टार स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल जीतकर दिलाया। इस तरह भारत अब तक पेरिस ओलंपिक में कुल तीन पदक जीत चुका है। तीनों ही पदक शूटिंग में आया है। आज भारत के खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, तीरंदाजी, गोल्फ, हॉकी, सेलिंग जैसे इवेंट में शिरकत कर रहे हैं।
यह पदक जीतने के साथ ही स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता है। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए।
पीएम मोदी ने स्वप्निल कुसाले को दी बधाई
पीएम मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई देते हुए कहा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन विशेष है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है.
यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक: मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ भारत को दिलाया दूसरा पदक
इससे पहले शूटिंग में ही मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक में भारत की खाता खोली। भारत को दूसरा पदक मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दक्षिण कोरिया की ओह ये जिन और ली वोनहो को हराकर भारत की झोली में दूसरा पदक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर डाली। इसी के साथ मनु भाकर ने दो पदक जीतने का इतिहास रच दिया है।