Delhi-NCR की धरती सोमवार तड़के हिल उठी। जब कई लोग गहरी नींद में सोए थे तब दिल्ली-एनसीआर में सुबह 5:36 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली वालों ने दशकों के बाद से ऐसा भूकपं महसूस किया होगा क्योंकि इस भूकंप का केंद्र (epicenter) दिल्ली की सतह से 5 किमी नीचे ही था।
जमीन के नीचे से गड़गड़ाहट की आवाज ने सबको उठाया और सभी लोग बच्चों और परिजनों को लेकर बाहर भागे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने संभावित झटकों की संभावना जताई है। पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करके लोगों से सकर्त रहने की अपील की है। पीएम ने लिखा- दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत और सुरक्षा उपायों का पालन करें।
यह भी पढ़ें- Breaking: Delhi-NCR में भूकंप के जोरदार झटके, दहशत में घरों से निकले लोग
ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भूकंप की स्थिति में घबराने की नहीं बल्की सूझ-बूझ से काम लेने की जरूरत है। भूकंप के दौरान अगर भागने का मौका न मिल पाए तो ऐसे कुछ टिप्स यहां आज हम बताने जा रहे हैं जो सुरक्षा के लिहाज से किए जा सकते हैं..
भारी चीजों से दूर रहें..
- भूकंप के दौरान खिड़कियों, शीशों, अलमारियों, पंखों और लटकती हुई चीजों से दूर रहें।
- ड्रॉप, कवर और होल्ड ऑन का पालन करें। इसका मतलब होता है – ड्रॉप- जमीन पर बैठें, कवर का मतलब है किसी मजबूत टेबल या डेस्क के नीचे बैठ जाएं। होल्ड ऑन का मतलब होता है मजबूती से पकड़े रहें।
- अगर टेबल नहीं है तो सिर और गर्दन को अपने हाथों से ढकें और किसी कोने में बैठ जाएं।
अगर आप बाहर हैं:
खुले मैदान में जाएं: इमारतों, बिजली के खंभों, पेड़ों और होर्डिंग्स से दूर रहें। अगर सड़क पर हैं, तो वाहन से दूर रहें – गाड़ियों के गिरने या पलटने का खतरा हो सकता है।
अगर आप वाहन चला रहे हैं तो वाहन को धीरे-धीरे सुरक्षित स्थान पर रोकें और पुलों, फ्लाईओवर और पेड़ों से दूर रहें।
भूकंप रुकने तक वाहन में ही रहें। वाहन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश न करें।