आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता एवं सीएम केजरीवाल के PS बिभव समेत आप नेताओं के घर आज सुबह – सुबह ED ने छापा मार दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने यह छापा दिल्ली जल बोर्ड में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मारा है।
केंद्रीय एजेंसी दिल्ली जल बोर्ड की टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं की जांच कर रही है। सीबीआई और दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) की एफआईआर के आधार पर ईडी के कार्रवाई कर रही है। सीबीआई की एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक मीटरों की आपूर्ति, उन्हें लगाने, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए टेडंर देते समय एक कंपनी को लाभ पहुंचाया।
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड के तत्कालीन चीफ इंजीनियर जगदीश कुमार अरोड़ा ने मेसर्स एनकेजी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 38 करोड़ रुपये का टेंडर दिया था, जबकि कंपनी जरूरी मानदंडों पर खरी नहीं उतरती थी. हाल ही में ईडी ने PMLA के कहत 31 जनवरी को जगदीश अरोड़ा और अनिल कुमार को गिरफ़्तार किया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने ED के छापे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कल मैंने ED को एक्सपोज़ करने को लेकर कल ट्वीट किया था। उसके बाद से ही आज सुबह से ED द्वारा आप सांसद एनडी गुप्ता, मुख्यमंत्री जी के P.A और आप से जुड़े लोगों के घर रेड की गई है। BJP अपनी ED से हमें डराने की कोशिश कर रही है। मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से कहना चाहती हूँ कि हम आपकी ED की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं .
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1754740509715943709