पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए एकबार फिर संविधान और आरक्षण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं, आज अगर बाबासाहेब आंबेडकर चाहें, तो वो भी संविधान नहीं बदल सकते। मोदी भी नहीं बदल सकता। आप पांच साल का रिकॉर्ड देख लीजिए। 2019 से 2024 तक मोदी के पास उतने वोट्स हैं जितने चाहिए, पर ये रास्ता हमें मंजूर नहीं। आरक्षण को जितनी ताकत मैं दे सकता हूं, मैं देने के लिए कमिटेड हूं।
10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे इसलिए ताकत चाहिए, कि मैं आपके खिलाफ जो षडयंत्र है, वो कहीं होने ना दूं। (कांग्रेस ने) ये कर्नाटक में किया है। मैं आपसे आशिर्वाद मांगने आया हूं, कि आप मोदी को मजबूत करो। कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में SC/ST/OBC परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा। वो मुसीबत में रहें, तकलीफ में रहें। मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई। 10 वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं।
LIVE: PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Solapur, Maharashtra.https://t.co/v4RKlVx17P
— BJP LIVE (@BJPLive) April 29, 2024
पीएम ने कहा कि आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन ओबीसी प्रतिनिधित्व के नाम पर झूठ फैला रहे हैं। इनकी सच्चाई देश के सामने आ गई है और इससे ये बौखलाए हुए हैं। इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है – मोदी को नई-नई गाली देना। उनके पास विजन नहीं है। हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे।
25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले
हमारी सरकार घर-घर, गांव-गांव पहुंची है। कांग्रेस ने 100 से ज्यादा जिलों को पिछड़ा घोषित कर उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया था। हमने आकांक्षी जिला बनाया। इन जिलों में नई योजनाएं शुरू की गईं। बहुत कम समय में 25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले हैं। और ज्यादातर लोग इन्हीं जिलों से हैं। सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था। मैंने उन्हें पहला गांव कहा। गांवों के लिए हमने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू किया। अगर मोदी की नजर कांग्रेस की तरह सिर्फ वोटबैंक पर होती, तो हम 24,000 करोड़ की पीएम जनमन योजना बनाकर सबसे पिछड़ी जनजाति के लिए योजना न बनाता, उनके लिए काम न करता। मैं अपने देश के आखिरी व्यक्ति को मजबूत बनाना चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने “अबकी बार 400 पार” के नारे को क्यों छोड़ा पीछे?
प्रधानमंत्री कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आर्टिकल 370 बनाकर कांग्रेस ने देश के संविधान का अपमान किया था। NDA सरकार ने, मोदी ने 370 हटाकर सामाजिक न्याय का अधिकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिया। ये है हमारा सामाजिक न्याय का ट्रैक रिकॉर्ड है।
पीएम ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सत्ता हथियाने के लिए तो बंटवारे करते ही रहे हैं। अब ये लोग नया फॉर्मूला लाए हैंं। ये फॉर्मूला लाए हैं- पांच साल में पांच पीएम। यानी पहले साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम। उनके पास यही एक रास्ता बचा है सत्ता हथियाने का, क्योंकि उन्हें देश नहीं चलाना है, उन्हें आपके भविष्य की चिंता नहीं है, उन्हें तो मलाई खानी है।